इस बच्ची को इतनी भयानक बीमारी, चेहरे देख डर जाते है लोग!(Pics)

Tuesday, Sep 01, 2015 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंकॉक की रहने वाली 15 वर्षीय सुपात्रा सासुफैन को देखकर लोग डर जाते है कि कहीं कोई भेडिय़ा तो नहीं आ गया। लेकिन सुपात्रा उन 50 लोगों में से एक है जो एंब्रास सिंड्रोम नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में पूरे चेहरे पर बाल उग आते हैं। इस बीमारी के चलते लोग उसे वेयरवुल्फ कहकर बुलते थे। 

दरअसल, इसके पूरे चेहरे पर बालों की वजह जेनेटिक डिसऑर्डर है। चेहरे पर इतने सारे बालों की वजह से उसे मजाक का शिकार भी बनना पड़ता है। हालांकि, सुपात्रा की मानें तो उसको इसी वजह से पॉपुलैरिटी भी मिली है। चेहरे में बालों को लेकर सुपात्रा का नाम गिनीज बुक वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इन बालों का उगना लेजर ट्रीटमेंट से भी संभव नहीं हो पाया है। 

सुपात्रा का सपना है कि वो डॉक्टर बनकर लोगों की मदद करे। सुपात्रा कहती है कि जब लोग उसे मंकी फेस कहकर चिढ़ाते हैं तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो कहती है कि इस सब की वो आदी हो चुकी है। सुपात्रा को उम्मीद है कि एक दिन उसकी इस समस्या का इलाज जरूर संभव होगा।

Advertising