ऑस्ट्रिया में 6 वर्ष की बच्ची पर मुकदमा

Saturday, Aug 29, 2015 - 10:13 PM (IST)

विएना : ऑस्ट्रिया में छह वर्ष की एक बच्ची पर 38 हजार डॉलर के लिए मुकदमा दायर किया गया। आरोप है कि बच्ची के कारण एक स्कीइंग दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। द इंडिपेंडेंट ने द लोकल ऑस्ट्रिया समाचार पत्र के हवाले से कहा कि महिला ने बच्ची के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है। फेल्डकिर्च प्रोविजनल कोर्ट इस पर विचार कर रहा है कि दुर्घटना के लिए एक बच्ची को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है या नहीं। 
 
ऑस्ट्रिया के कानून के मुताबिक, 14 साल से कम उम्र के बच्चों को व्यक्तिगत तौर पर चोट लगने की दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। अदालत की प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘सबसे पहले उनकी देखभाल करने वाले लोगों जैसे प्रशिक्षकों और माता-पिता पर निगरानी में लापरवाही के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।’’
 
समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, पहले उस व्यक्ति पर मुकदमा किया गया, जो दुर्घटना के वक्त बच्ची की देखभाल कर रहा था, लेकिन अदालत ने मामले को खारिज कर दिया। इसके बाद बच्ची पर मुकदमा किया गया है। 
Advertising