मध्य सीरिया से आईएस ने 230 लोगों का अपहरण किया

Friday, Aug 07, 2015 - 06:10 PM (IST)

बेरूत : इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य सीरिया के एक कस्बे पर कब्जा करने के कुछ ही घंटों बाद कम से कम 60 ईसाइयों सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है। निगरानी समूह ‘द सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने आज कहा कि जिहादियों ने बुधवार को अल-कारयातन कस्बे पर कब्जा किया और अपहृत नागरिकों को कल वहीं ले गए।  संगठन के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘दाएेश ने अल-कारयातन कस्बे पर कब्जे के दौरान कम से कम 60 ईसाइयोंं सहित 230 लोगों का अपहरण कर लिया है।’’ 
 
आईएसआईएस का अरबी नाम दाएेश है। उत्तरी सीरिया के एलेप्पो से बड़ी संख्या में ईसाई भागकर अल-कारयातन कस्बे में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का अपहरण किया गया है वे ‘‘शासन के साथ सहयोग’’ करने को लेकर आईएस की वांछित सूची में शामिल थे। जिहादियों ने जब कस्बे की तलाशी ली तो इन सभी के नाम एक सूची में थे। उन्होंने बताया कि भागने या छुपने का प्रयास करने वाले परिवारों को तलाश कर जिहादियों ने उन्हें पकड़ लिया। 
Advertising