मुल्ला उमर की मौत के बाद मुल्ला अख्तर बना तालिबान प्रमुख

Thursday, Jul 30, 2015 - 09:11 PM (IST)

काबुल: तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत बाद शांति प्रक्रिया का समर्थन करने वाले अफगान तालिबान के नेता मुल्ला अख्तर मंसूर को इस समूह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह तालिबान शासन वाली सरकार में उड्डयन मंत्री थे।  मुल्ला उमर के निकट साथी मुल्ला अख्तर को तालिबान शूरा (शीर्ष निर्णय निकाय) ने नया प्रमुख नियुक्त किया है।  शूरा ने हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी को तालिबान का उप प्रमुख नियुक्त किया है। हक्कानी पर अमेरिकी सरकार ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। 
 
अफगानिस्तान में भारतीय और पश्चिमी देशों के हितों को निशाना बनाकर किए कई बड़े हमलों के लिए हक्कानी नेटवर्क को जिमेदार माना जाता है। समाचार पत्र ‘डॉन’ ने खबर दी है, ‘‘मुल्ला उमर की मौत के बाद अफगान तालिबान ने बीती रात बैठक की और शूरा के सभी सदस्यों के बीच चर्चा के बाद मंसूर को नया प्रमुख नियुक्त किया गया।’’ मुल्ला अख्तर को नया प्रमुख बनाए जाने के कुछ घंटों बाद तालिबान ने एक बयान जारी कर मुल्ला उमर की मौत की पुष्टि की। तालिबान ने बयान में कहा, ‘‘इस्लामी अमीरात का नेतृत्व और मुल्ला उमर का परिवार इसकी घोषणा करता है कि मुल्ला उमर की बीमारी के कारण मौत हो गई है।’’ 
 
Advertising