मारा गया लादेन का साथी, अफगानिस्तान सरकार ने किया दावा!

Wednesday, Jul 29, 2015 - 03:06 PM (IST)

काबुल: ओसामा बिन लादेन का साथी तालिबान प्रमुख खुंखार आतंकी मुल्ला उमर मारा गया। अफगानिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक सुरक्षा संबंधी सम्मेलन में इस बात का दावा किया। आतंकवाद का पर्याय मुल्ला उमर के मारे जाने से उन देशों को काफी राहत मिली है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि मुल्ला उमर ओसामा बिन लादेन का ससुर भी था। दरअसल, जब लादेन अफगानिस्तान में रह रहा था, तब मुल्ला उमर ने अपनी एक बेटी से लादेन की शादी करवा दी थी। अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना के रहने के दौरान मुल्ला उमर काफी दिनों तक पाकिस्तान में छिपा हुआ था। 

मुल्ला उमर तालिबान का सुप्रीम कमांडर और धार्मिक नेता था। 1996 से 2001 तक उसने अफगानिस्तान पर शासन भी किया। मुल्ला उमर अफगानिस्तान का 11वां हेड ऑफ द स्टेट था। मुल्ला उमर पर अमेरिका ने भारी इनाम रखा हुआ था।

Advertising