शादी में चली अंधाधुंध गोलियां, 21 बारातियों की मौके पर मौत

Monday, Jul 27, 2015 - 03:06 PM (IST)

काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में सशस्त्र हमलावरों ने एक शादी समारोह में अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिससे कम से कम 21 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बागलान के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल जबर पोरदेली ने रायटर को फोन पर यह जानकारी दी कि शादी का समारोह तत्काल ही त्रासदी में बदल गया, जब कुछ सशस्त्र हमलावर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। 

यह हमला उस वक्त हुआ, जब शादी की एक रस्म के तहत सभी पुरुष और महिला अतिथियों को अलग-अलग किया गया। हमलावरों ने पुरुष अतिथियों को अपना निशाना बनाया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह हमला किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रमुख के मुताबिक प्रांत में कई अवैध संगठन सक्रिय हैं , जिनके कम से कम 2500 सशस्त्र सदस्य हैं। अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो सेना के एक बड़े हिस्से के पिछले साल स्वदेश वापस लौटने के बाद से अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों में ङ्क्षहसा की घटनायें बढ़ गयी हैं।  

 
Advertising