जिहादी जॉन को सताया मौत का खौफ, IS छोड़कर भागा!

Sunday, Jul 26, 2015 - 11:34 AM (IST)

बेरुत: आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होकर कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जिहादी जॉन को अब मौत का डर सताने लगा है। इसलिए वह आईएस संगठन छोड़कर भाग गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, आईएस सरगनाओं को अब उसकी जरूरत नहीं रही और उसे डर है कि कहीं उसे भी बंधकों की तरह न मार दिया जाए। 

मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि शायद जिहादी जॉन ने सीरिया में ही किसी दूसरे जिहादी ग्रुप को ज्वाइन कर लिया है। दरअसल, जिहादी जॉन बीते 6 महीने से आईएस के किसी वीडियो में नजर नहीं आया। माना जा रहा है कि पहचान जाहिर होने और आईएस के आकाओं द्वारा मरवा दिए जाने के डर ने उसे भागने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं, ब्रिटिश और अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज भी उसकी तलाश में स्पेशल ऑपरेशन चला रहे हैं। 

बता दें कि आईएस की ओर से जारी कई वीडियोज में बंधकों का गला काटकर पूरी दुनिया में कुख्यात हुए जिहादी जॉन का असली नाम मोहम्मद एमवाजी है और वह एक ब्रिटिश कुवैती शख्स है। वह कम्प्यूटर साइंस में ग्रैजुएट है। ब्रिटिश लहजे की वजह से उसकी पहचान बीते फरवरी महीने में सार्वजनिक हो गई।

Advertising