आतंक को खत्म करने का अभियान शुरू, सेना ने 40 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

Monday, Jul 11, 2016 - 07:27 PM (IST)

मनीला: फिलीपीन्स की सेना ने दक्षिणी द्वीपों पर पिछले सप्ताह अपनी कार्रवाई में अबू सैयाफ गुट के 40 आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी सेना ने दी। नई सरकार के आने के बाद से सेना के दक्षिणी द्वीपों से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। अबू सैयाफ एशिया का ताकतवर अपहरणकर्ता गुट है। सेना ने बुधवार से अपनी कार्रवाई बसीलान तथा सोर्लो द्वीपों से शुरू की। इस कार्रवाई में एक सैनिक की भी मौत हो गई और अलकायदा से जुड़े अबू सैयाफ ग्रुप के दो दर्जन आतंकवादी घायल हए। 
 
कनाडा के दो अपहृत नागरिकों का सिर कलम करने के बाद पिछले कुछ महीने यह ग्रुप अधिक चर्चा में आयाथा।  सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के विरूद्ध कार्रवाई अभी भी जारी है और उनके विरूद्ध बख्तरबंद गाड़यिों तथा तोपों का भी उपयोग किया जा रहा है। आतंकवादी अभी भी 14 लोगों को बंधक बनाये हुये हैं जिनमें एक हालैंड, एक नार्वे, पांच फिलीपीन्स तथा सात इंडोनेशिया के नागरिक हैं।  
Advertising