इन तरीकों से मजे में कटेगी जिंदगी, घर में होगी पैसे की बरसात

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2015 - 03:07 PM (IST)

इस मॉडर्न जमाने में फेंग शुई काफी चलन में है। वैसे तो यह एक चीनी पद्धति है लेकिन इन दिनों भारत में भी यह काफी पॉपुलर हो रही है। फेंग शुई में ऐसे कई नियम बताए गए हैं, जिन पर अमल करके जिंदगी सुख और शांति से व्यतीत हो सकती है। अगर घर में किसी तरह का कलह-क्लेश या बार-बार परिवार के सदस्य बीमार पड़ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ नियम बताते हैं, जिन पर ध्यान देने से इन चीजों से छुटकारा पाया जा सकता है।

फेंग शुई के उपायः

•  किसी का गिफ्ट किया हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखें ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगाी।

• बेडरूम  के बाहर सीढ़ी को प्रवेश नहीं होना चाहिए। बीच में पार्टीशन होना चाहिए नहीं तो  घर का मालिक  कोर्ट कचहरी के चक्करों में ही उलझा रहेगा।

बेडरूम में सिर के सामने बड़ा दर्पण नहीं होना चाहिए। अगर जगह की कमी की वजह से सैटिंग संभव न हो तो शीशे को ढककर रखें।

• बेडरूम में पानी या मछली के चित्र न रखें।

• तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोएं।

पलंग पर उलझे हुए डिज़ाइन की चददर न बिछाएं।

घर के मेन गेट के सामने बड़ा और ऊंचा पेड़ नहीं होना चाहिए।

चेहरे देखने वाला शीशा धुंधला नहीं होना चाहिए और न ही वह टूटा होना चाहिए।

पूरे घर में एक तरह के ही पर्दे लगें होने चाहिए। ध्यान रहे कि पर्दे के छल्ले टूटे न हों।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News