घर के फर्नीचर को दीमक से इस तरह बचाएं (pics)

Saturday, Feb 13, 2016 - 05:37 PM (IST)

अगर घर में पुरानी लकड़ी या कागज जमा होए हो तो उन्हें निकाल देना चाहिए क्योंकि इसे रखने से घर में पड़ी चीजों से दीमक पैदा हो जाते हैं। यह दीमक ज्यादातर गरम, नमी वाली और अंधेरी जगह में रहते हैं। यह सबसे ज्यादा लकड़ी के फर्नीचर पर ही लगता है।जिससे आपके फर्नीचर में से पाउडर निकलने के कारण घर का सारा फर्नीचर खराब हो जाता है। ऐसे में आप से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी घोल जैसे टर्मिनेटर दीमक का प्रयोग कर सकते है। तो आइए जानते हैं कैसे...

 

- अगर अापके घर में किसी दीवार में सूराख या सीलन हो तो टर्मिनेटर का प्रयोग करें। एेसा करने से दीमक से बचाया जा सकता है। 

 

- घर के गटर की समय-समय पर सफाई करें। एेसी करने से पानी को घर के फाउंडेशन से दूर रखने में सहयोग मिलेगा। 

 

- अगर आपके घर में रखे हुए लकड़ी के फर्नीचर से पाउडर गिर रहा हो तो लकडी में छेद वाली जगह पर सूई से दीमकरोधी घोल डालें।

 

- दीमक रोधी घोल का प्रयोग करने के लिए ब्रश और स्प्रे का ही इस्तेमाल करें।

 

- दीमक की दवा के प्रयोग के बाद अाप उस जगह को 7-8 घण्टे तक सूखने दें। जब सूख जाए तो ही उसके बाद फर्नीचर पर पॉलिश या पेंट करें।

 

- दीमक रोधी घोल को किसी और दवार्इ के साथ ना मिलाएं नहीं तो यह घोल काम नहीं करेगा।

Advertising

Related News

प्रैगनेंसी में Piles के दर्द से कैसे बचे महिलाएं?

इसलिए मां का दूध है वरदान, भविष्य में बच्चे को बचाता है इस बड़े संकट से

गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से लग सकता है कलंक, भगवान श्रीकृष्ण भी नहीं बच सके इसके दोष से

Hair Care: ब्राउन, काला चाहे लाल-सफेद बालों को करें नैचुरल कलर, पैसे भी बचाए

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

शिशु के मल का रंग बताता है सेहत का हाल, सफेद मल का आना चेतावनी

ऐसी सीढ़ियां घर में लेकर आती है कंगाली और नैगटिविटी

नोट कर लें श्राद्ध ​की सभी तिथियां, इन दिनों ये चमत्कारी उपाय करने से पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

हनुमान जी को आखिर क्यों प्रिय है सिंदूर, जानिए इसके पीछे की वजह

जिद्दी कब्ज का इलाज एक ही फल, बस सही समय पर सही तरीके से करें सेवन