पुराने कैलेंडर को फेंकने की बजाए दोबारा करें यूज़(Pics)

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 05:15 PM (IST)

आपके घर में पिछले साल के कैलेंडर पड़े होगें। जिसे आप फैंकने की तैयारी कर रहें है लेकिन आप इससे अपने घर को सजाने के लिए अपनी क्रिएटीविटी इसे नई लुक दे सकते है। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके घर आए मेहमान आपकी प्रशंसा किए बिना रह नही पाएगे।

1.कैंडल हॉल्डर
 
कैंलेडर के ऊपर बहुत सी तस्वीरे लगी होता हैं, जिसको हम वेस्ट पड़े जार पर लगा कर अच्छा सा मोमबत्ती रखने का स्टैड रख सकते हैं।
सामान
 
- कैलेंडर पेपर
- 2-3कांच के जार
-गलू स्टिक
-कैंची
-पेंट बर्श
 
कैसे बनाएं
 
-कैले़डर के पेपर को जार के आकार में काट लें। 
-जार के ऊपर चिपकाने रे लिए गलू  को बर्श के साथ लगाएं। 
-काटे गए पेपर को इसके ऊपर चिपका दें।ध्यान रखें कि इस पर रिंकल न पड़े।
-अब इसको सूखने के लिए रख दें।
 
2.कॉपी के कवर
 
बच्चों के स्कूल की कॉपी या कोई जरूरी डायरी को आप इन वेस्ट कैलेडर के साथ कवर कर सकते हैं।
 
सामान
 
- कैलेंडर पेपर
-नोट बुक
-कैंची
-गलू स्टिक

कैसे बनाएं
 
पेपर को कॉपी के आकार से थोड़ा बड़ा काट लें। तस्वीरों वाला पेपर बाहर की ओर रखें। इससे अच्छे से कॉपी को कवर कर लें और गूंद के साथ चिपका लें। 
 
इसके अलावा आप इससे खिलोने,छोटे-छोटे मेज और कुर्सियां और भी सजावट का सामान बना सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News