इस तरह के स्पेशल डिजाइन वाले Rack बनवा कर दें घर को Stylish लुक (pics)

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2016 - 12:49 PM (IST)

हम सभी अपने घर को नई लुक देने के लिए घर में कुछ न कुछ काम करवाते ही रहते है। आज हम आपको घर को Stylish लुक देने के लिए स्पेशल डिजाइन के Racks के बारे में बताएगें। इसलिए अगर आप भी अपने घर की इंटीरियर लुक बदलना चाहते हैं तो इस तरह के Rack ही बनवाए। यह Rack अापके घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगा देती है। 

 

- मल्टी पर्पज रैक (Multipurpose Rack)

अगर आपके घर में जगह कम अौर सामान ज्यादा है तो एेसे में अाप जगह के हिसाब से मल्टीपर्पज रैक बनाए। जैसे कि बैड रूम, स्टडी टेबल कम, रैक का काम ज्यादा दें। इसी तरह डाइनिंग रूम के लिए डाइनिंग टेबल कम रैक और आयरन बोर्ड कम रैक लगें।

 

- रैक की देखरेख करना (Overseeing rack)

घर में एेसी रैक लगवाएं जिसमें अाप ज्यादा सामान स्टोर कर सकें अौर उसकी साफ-सफाई करनी भी अासान हो।

 

- शेल्फ में स्लाइडिंग डोर हो (sliding door shelf)

घर की इंटीरियर लुक बदलते समय ध्यान में रखें कि डाइनिंग रूम में जो रैक रखें उनमें कम से कम एक शेल्फ में स्लाइडिंग डोर जरीर लगी हो। इसमें आप डेकोरेटिव आयटम्स क्रॉकरी रख सकती हैं। 

 

- रॉयल इंटीरियर (Royal interior)

आजकल मार्केट में घर की इंटीरियर लुक बदलने के लिए बहुत सारी सुंदर डिजाइंस वाली रैक्स देखने को मिलती है। अगर आपके घर की इंटीरियर रॉयल है तो घर में वॉलनट वुडेन कार्विग वाली रैक बहुत ही अच्छी लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News