अब कम पैसों में भी यूं सजेगा आपका घर ( तस्वीरों में देखेें)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2015 - 07:10 PM (IST)

घर को सजाने-संवारने के लिए लोग खूब पैसा खर्च करते हैं लेकिन हर कोई पैसा खर्च कर घर को सजा सवार नहीं सकता लेकिन जिन लोगों के पास पैसे की कमी होती है वह भी कम बजट में अपने घर को नई लुक दे सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद सेआप घर को खूबसूरत और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

1. सबसे पहले इस बात को स्पष्ट करें कि आपने अपने घर को लुक कौन सी देनी है। अपने मनपसंद रंग का पेंट करवाएं। 

2. बैड और पेंट के साथ मैच करते पर्दे लगवाएं। अगर कोई फ्लावर वेस रखना है तो वह भी कमरे के पेंट और फर्नीचर से मिलता-जुलता ही रखें।

3. बैडरूम को ऐसे सजाएं कि वेस्ट कोनों का इस्तेमाल भी बेहतरीन तरीकों से हो सकें। कोनों में आप फोटों या फिर फ्लावर स्टैंड रख सकते हैं।

4. डेकोरेटिव लाइट का आजकल बहुत ही फैशन है। अच्छी बात यह है कि यह ज्यादा महंगी भी नहीं हैं और खूबसूरती भी बहुत बढ़ाती हैं।  ग्लास की हैगिग लाइट्स या फ्लोरस्टैडिंग स्टैडर्ड लैंप का प्रयोग कमरे की शोभा को एक अलग ही अंदाज देता है। 

5. सर्दियों के लिए गहरे टोन वाले रंग चुनें, जैसे ऑरेज, कॉफी, मैरून और यलो, डार्क ग्रीन। अगर कमरे में आप कई रंगों का मिश्रण इस्तेमाल करना चाहती है, तो कमरे में छोटे-छोटे मल्टीकलर मैट का प्रयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News