अब कपड़ों पर लगें जिद्दी दाग-धब्बे नहीं करेंगे परेशान
punjabkesari.in Friday, May 20, 2016 - 05:35 PM (IST)

बहुत सारे लोगों के लिए घर की साफ-सफाई करना मुश्किल भरा काम है। डस्टिंग से लेकर घर के झाड़ू-पोंछे और बर्तनों को धोना थका देने वाला काम है लेकिन इससे भी मुश्किल काम है, कपड़ों पर तेल और चाय-कॉफी के दाग हटाना। महंगे से महंगा सर्फ इस्तेमाल करने के बावजूद भी जिद्दी दाग नहीं जाते। गैस चूल्हों और स्लैब पर चिकनाई के दाग-धब्बे भी किचन की रंगत बिगाड़ कर रख देते हैं।
आज हम आपको आसान से नुस्खें बताते हैं, जिसकी मदद से आप झट से इन दागों से पीछा छुड़वा सकते हैं।
कपड़ों पर लगें दाग-धब्बे
-पर्दों पर जमी धूल-मिट्टी और पीले दागों को हटाने के लिए इन्हें पानी और हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी (समान मात्रा) में भिगोकर अच्छी तरह से रगड़ें।
-कपड़ों से तेल के दाग छुड़वाने के लिए बराबर मात्रा में पेट्रोल, एसीटोन और तारपीन मिश्रण धब्बों पर लगाकर अच्छे से रगड़ें।
-कपड़ों पर मतली (वोमेटिंग) के दाग मिटाने के लिए नींबू और पानी का घोल डालकर अच्छे से रगड़ें। इससे दाग और बदबू, दोनों ही निकल जाएंगे।
-1 लीटर ठंडे पानी में 1 टेबलस्पून ग्लिसरीन का घोल क्रापेट पर लगे काफी, चाय और कोल्ड ड्रिंक के दाग धब्बे दूर कर देता है।
- बीयर और शराब के दाग छुड़वाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा वाशिंग पाउडर घोल कर धब्बों पर रगड़े। फिर आधा लीटर पानी में 1 चम्मच सिरके डालकर इसे धो लें।
-कपड़े पर पड़े ताजे स्याही के दाग को दूध से हटाएं।
-घास के निशान को दूर करने के लिए नमकीन घोल( एक कप पानी में 1 चम्मच नमक) का इस्तेमाल करें।
-सीजन में एक बार गद्दों को वैक्युम क्लीनर की मदद से साफ किया जाता है। गद्दों को साफ करने का यह बेस्ट तरीका है लेकिन इसके बावजूद भी गद्दों में कई बार बासी गंध आने लगती हैं। बासी गंध को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा को गद्दों पर छिड़के।आधे पौने घंटे के बाद ही वैक्युम करें। इस तरह से सारी बासी गंध दूर हो जाएगी।
*किचन को चमकाएं रखने के आसान टिप्स
-स्टोव (गैस चूल्हों) पर लगे तेल के चिकने दाग हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें। दाग पर नींबू के रसों को छिड़के और 15 मिनटों के बाद इसे गीले कपड़े से पोंछें।
-सिरके की मदद से आपका ओवन चमक उठेगा। बस इसके लिए आपको सिरके और स्पंज की मदद से ओवन को अंदर की तरह अच्छे से साफ करने हैं औऱ कुछ घंटों के लिए उसे ऐेसे ही बंद छोड़ देना हैं बाद में किसी कपड़े से गंदगी को अच्छी तरह से पोंछ लें। जिद्दी दागों को ब्रश की मदद से छुड़वाएं।
-किचन सिंक को चमकाने के लिए उस पर सोडा (वॉटर सोडा) डालें। कुछ मिनटों के बाद उस पर सिरका डालें और ब्रश के साथ अच्छे से रगड़कर और गर्म पानी डालें। सिंक चमक उठेगा।
-बेकिंग पाउडर की मदद से भी चिकनाई और कालिख दूर होती हैं। पानी में बेकिंग पाउडर घोलकर धब्बों पर छिड़कें। आधे पौने घंटे बाद गीले कपड़े से साफ कर लें। मिरर दरवाजों, स्लैब को साफ करने के लिए यही तरीका बेस्ट है।