घर पर आने वाले हैं मेहमान तो ऐसे सजाएं डायनिंग टेबल(pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 05:49 PM (IST)

घर पर खास मेहमान डिनर पर आने वाले हो तो उनके स्वागत के साथ-साथ डायनिंग टेबल की हर चीज भी परफैक्ट होनी जरूरी है। सजावट कुछ ऐसी हो कि गैस्ट आपकी तारीफ किए बिना रह न पाएं। डायनिंग टेबल पर खाना खाते वक्त उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें है जो आपकी दावत को शानदार बना देगें।
 
 
-सबसे पहले इस बात का पर ध्यान दे कि डायनिंग टेबल का कवर कैसा हो।सफेद या हल्के रंग के  कवर के ऊपर आप गहरे रंग वाला एक और  एक और कपड़ा त्रिकोण शेप में भी बिछा सकते हैं।
 
-प्लेट के नीचे बिछाने के लिए एक छोटा साइज का रूमाल जैसा कपड़ा रखें। जो प्रिंटेड या फिर प्लेन भी हो सकता है।
 
-इसके ऊपर डिनर सैट की प्लेट बिल्कुल बीचो-बीच रख दें।
 
-इस बात का ध्यान रखें की प्लेट को टेबल के किनारे से एक इंच अंदर की तरफ हो।
 
-प्लेट की दाईं तरफ टेबल नाइफ,सूप स्पून रख दें। जो प्लेट से आधा इंच की दूरी पर हो।  
 
- प्लेट के ऊपरी तरफ एक चम्मच रखें।
 
-टीशू पेपर को आप पसंदीदा आकार भी दे सकते हैं। 
 
-काटें वाला चम्मच हमेशा बाईं ओर रखें। नाइफ और चम्मच राइट साइड़ पर ही रखने चाहिए।
 
-क्वाटर प्लेट को प्लेट की सीध से कुछ इंच दूर बाईं तरफ रखें।
 

- पानी के लिए गिलास को राइट साइड के कार्नर पर रखें जिससे गिलास को उठाते समय परेशानी न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News