घर में रखें फिश बाउल की इस तरह से करें साफ-सफाई

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 05:44 PM (IST)

कई लोग घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फिश बाउल्स से घर को सजाते है। अपने लिविंग रूम में एक छोटा सा फिश बाउल रखने से मन को शांति महसूस होती है मगर उसमें से आने वाली बदबू पूरे कमरे में फैल जाती है। ऐसा नहीं है कि फिश बाउल को साफ करना मुश्किल है। आप इसे साफ-सुथरा और फ्रेश बना सकते हैं , वो भी केवल कुछ घरेलू सामान की सहायता से। फिश बाउल को किस तरीके से साफ किया जाए कि उसमें आने वाली बदबू खतम हो जाए। तो चलिए जानते है कि किस तरह से फिश बाउल को साफ किया जा सकता है।

 
बेकिंग पाउडर (Baking powder)
 
फिश बाउल्स को साफ करने के लिए तीन महीने में एक बार बेकिंग पाउडर का प्रयोग करें। इससे हरी काई के पड़े निशान साफ हो जाएगें।
 
 
सिरका (Vinegar)
 
सिरका और पानी एक साथ मिक्स कर के बाउल में डाल दें। फिर 15 मिनट के बाद उसे साफ पानी से धो लें। सिरका बाउल की महक को दूर करेगा।
 
 
नमक (Salt)
 
अगर घर पर काला नमक को तो उसे मुठ्ठी भर बाउल में डाल दें , फिर उपर से हल्का पानी डालें। हाथों से बाउल को साफ करें और दाग छुड़ा लें।
 
नींबू (Lemon)
 
नींबू का रस बाउल में डालें और स्‍क्बर से साफ करें। फिर साफ पानी से बाउल को धो लें। इससे बाउल चमकदार बनेगा और उसमें महक भी नहीं आाएगी।
 
 
साबुन (Soap) 
 
साबुन से दाग साफ हो सकता है लेकिन बाउल में आने वाली बदबू दूर नहीं की जा सकती।
 
 
ब्लीच (Bleach)
 
एक चम्मच ब्लीच को पानी के साथ मिक्स कर के पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट से बाउल को साफ करें।
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News