तरबूज के छिलके से ऐसे सजाएं घर(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2016 - 04:36 PM (IST)

समर सीजन में अपने घर को अलग तरह से सजाने के लिए हम तरह-तरह की डैकोरेशन करते हैं। जिससे घर में नयापन बना रहे और हमारी क्रिएटीविटी भी ऊभर कर सामने आए।आज हम गार्डन की नए अंदाज से सजावट कर रहें हैं। इसके लिए गर्मियों में सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला फल तरबूज जिसके छिलको को डैकोरेशन का हिस्सा बनाया जा सकता है।जिससे खूबसूरत फ्लावर वेस,फरूट ट्रे और गमलों की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
 

इसके लिए तरबूज के ऊपरी हिस्से को इस तरह से काटे कि इसका सारा गूद्दा आसानी से निकल जाए और छिलका भी न टूटे। अब आप इसमें अपनी पसंद के फूल लगा सकते हैं या फिर इसे फ्रूट ट्रे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।इसके इलावा इसमें छोटे पौधे उगा कर गमले की तरह भी यूज़ कर सकते हैं। इसे अपनी पसंद से शेप और कलर कर सकते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News