कपड़ों पर लगे दागों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2015 - 10:51 AM (IST)

जब अाप किसी पार्टी में जाती है तो आपकी खूबसूरत ड्रेस पर गलती से किसी बच्चें या किसी बड़ें ले ग्रीसी चीज़ गिर जाए तो अाप निराश हो जाती है। कभी-कभी यह दांग इतने ज़िद्दी होते हैं कि वो जाने का नाम ही नहीं लेते हैं और आपकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है। अाप अपने कपड़ों को चाहे कितनी भी देखभाल के साथ क्यों ना रखें लेकिन कभी ना कभी उनका सामना तेल, मेकप या ऐसी ही किसी चीज़ के दाग-धब्बों से हो ही जाता है।
लेकिन अब आपको उदास होने की जरूरत नहीं है, हम अापको आज बताएगे कि कैसे घर पर इन दागों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं और आप यकीन नहीं मानेंगी कि ये तरीके वाकई में असरदार हैं। तो आप भी जानें इन तरीकों को।
कपड़ों पर ग्रेवी या तेल के दाग लगे हैं तो उसे बेबी पाउडर हटा देगा। जिस जगह दाग लगे हैं, वहां पर तुरंत बेबी पाउडर छिड़क दें। कुछ देर में पाउडर पूरे तेल को सोख लेगा। दाग कपड़े की ऊपरी परत पर पहुंच जाएगा, जिसे आप आसानी से निकाल पाएंगी। कपड़ों पर अगर ग्रेवी गिरी है तो साेडा छिड़क दें।
नींबू का रस है ब्लीचिंग एजेंट
हर तरह के दाग आप नींबू के रस से मिटा सकती हैं। कपड़े पर जहां दाग लगा है, वहां पर नींबू का रस निचोड़ लें। धूप में इसे थोड़ी देर के लिए रखें। कुछ ही देर में दाग आसानी से निकल जाएगा।
प्रेस से आसानी से निकलेगी मोम
कपड़ों पर और टेबल या किचन काउंटर पर आप लाइट जाने पर माेमबत्ती जलाती होंगी। उस जगह पर मोम के दाग पड़ जाते हैं, जिन्हें चाकू या नुकीली चीज़ से निकालने पर खुरचने के निशान पड़ जाते हैं। इसके बजाय कपडों को इस्त्री करने वाला प्रेस का इस्तेमाल करें। मोम के ऊपर टिश्यू पेपर रखकर गर्म प्रेस चला दें। मोम पिघलकर अपने आप निकल जाएगी।
नेल पॉलिश रिमूवर से मिटाए दांग
अगर कपड़े में नेल पॉलिश का दांग लग जाए तो उसे ऐसीटोन बेस नेल पॉलिश रिमूवर से रगड़ कर साफ करें। अगर नेल पॉलिश रिमूवर से भी दाग न जाए तब रबिगं अल्कोहल से साफ करें।
रबिंग अल्कोहल
कपड़े से लिपस्टिक का दाग हटाने के लिए आप उसे रबिंग अल्कोहल रगड़ कर साफ करें। इसके लिए एक साफ कपड़ा या फिर सफेद रंग का कपड़ा ही लें जिससे आपके कपड़े पर किसी अन्य कपड़े का रंग न चढे।
नमक से मिटेंगे जूस के दाग
जूस और वाइन के दाग जैसे ही कपड़े पर लगे, वहां नमक छिड़क दें। इससे दाग जल्दी निकलेगा, क्योंकि वह निचली परत तक नहीं पहुंच पाएगा।
पेट्रोलियम जेली को कपड़े के दाग पर रगड़े और 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो शेविंग क्रीम को भी लगा कर दाग साफ कर सकती हैं।
पानी में अमोनिया और बेकिंग सोडे को एक साथ मिला कर दांग वाले कपड़ो को उसमें डाल दें, यह दाग को छुडाने में काफी मजबूत होता है।