इन टिप्स को अपनाकर घर को चमकाएं फाइव स्टार होटल की तरह (pics)

Tuesday, Mar 22, 2016 - 04:59 PM (IST)

आजकल हर किसी की लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गई है कि उनके पास हर रोज घर की साफ-सफाई के लिए वक्त ही नहीं मिलता। ऐसे में आप घर की अच्छे से साफ-सफाई संडे या छुट्टी वाले दिन में करके घर को बड़े-बड़े होटलों का तरह चमका सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर अाप अपने आशियाने को खूबसूरत बना सकती हैं। तो आइए जानते है कैसे...

 

- घर के फर्श, दीवारों, टाइल्स, सीढिडयों तथा उनकी रेलिंग या फर्नीचर की यदि लंबे समय तक सफाई न की जाएं तो उन पर पड़े दाग-धब्बे उनकी चमक को धुंधला कर देते हैं। इसलिए जरूरत है कि सप्ताह में एक बार इनकी अच्छी तरह से सफाई कर दी जाए, ताकि इनसे छुटकारा पाया जा सके।

 

- फर्नीचर को सर्फ की झाग से साफ कर सूखे कपड़े से पोंछे अौर अच्छे से डस्टिंग करें। 

 

- शो-पीस एवं वास इत्यादि को अच्छे से साफ करें, ताकि कमरा चमकता हुआ लगे। 

 

- कालीन पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा बुरक कर कालीन को वैक्यूम करें, कालीन एकदम साफ हो जाएगा और बदबू भी दूर हो जाएगी।

 

- किचन के सारे डिब्बों को सप्ताह में एक बार गीले कपड़े से साफ करें तथा माह में एक बार अवश्य धो दें। 

 

- शैल्फ एवं खिड़कियों को साफ कर सिंक को बेकिंग सोडा एवं सिरका से साफ करें तथा फ्लोर को अच्छे से धो लें।

 
Advertising