ऐसे घर का मुखिया मानसिक तनाव में रहता है

Tuesday, Oct 06, 2015 - 12:55 PM (IST)

वास्तु अनुसार रसोई घर की कोई दीवार, शौचालय या बाथरूम के साथ लगी नहीं होनी चाहिए और रसोईघर, शौचालय और बाथरूम के नीचे या ऊपर भी नहीं होना चाहिए। राहु भूत-प्रेत एवं अदृश्य शक्तियों का कारक होता है। जहां राहु होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अगर रसोईघर की जगह राहु के प्रभाव में आ जाएं, तो घर में रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रहते। वे अक्सर बीमार होते रहते हैं। ऐसे घर में रहने वाले दंपत्ति मानसिक तनाव में रहते हैं।

वास्तु विज्ञान के अनुसार राहु टूटे हुए दरवाजे, उखरे हुए प्लास्टर, दीवारों की दरारों, टूटी हुई वस्तुओं, फीकी पेंटिंग वाली दीवारों और अंधेरे कोनों में रहता है। अगर किचन में रोशनी कम है तो वहां भी राहु बैठा होता है। किचन बहुत बड़ा हो लेकिन इसमें धुआं निकलने के लिए चिमनी की व्यवस्था नहीं हो तो धुआं घर में रह जाता है। इससे दीवारें काली पड़ने लगती हैं, जिससे राहु किचन में अपने पांव जमाने लगता है।

किचन से ऐसे भगाएं राहु कोः-

1. धुआं निकलने के लिए चिमनी लगवाएं या अन्य कोई व्यवस्था करें ताकि धुआं किचन में नहीं रहे। 

2.  साल में कम से कम एक बार किचन की दीवारों पर कलर जरूर करवाएं।

3.  किचन में रोशनी का अच्छा प्रबंध करें ताकि कोई भी कोना अंधेरा न रहे। 

4.  दीवारों में दरारें आने पर उसकी मुरम्मत में देर न करें।

5.  किचन को हमेशा साफ रखें। 

6.  रात में सोने से पहले किचन की साफ सफाई कर लें। झूठे बर्तन वॉश बेसिन में रात को नहीं छोड़े। 

7. सुबह और शाम में भोजन बनाने से पहले किचन में धूप-दीप दिखाएं।

 

Advertising