कुछ ट्रैंडी आइटम्स से डेकोरेट करें अपना ड्रीम होम

Thursday, May 07, 2015 - 09:10 AM (IST)

अपने ड्रीम होम को कुछ ट्रैंडी डेकोर आइटम्स से सजा कर आप अपनी रचनात्मकता का खुल कर शो ऑफ कर सकती हैं । 

- आप अपने पसंदीदा कलाकार की फोटो को कुशन पर बना सकती हैं । वैसे तो कुशन पर ज्यादातर डिजाइन और कढ़ाई का काम होता है, परंतु आजकल नए ट्रैंड के अनुसार आप किसी अभिनेत्री या अभिनेता की फोटो भी पेंट कर सकती हैं । ऐसे कुशन मार्कीट में भी उपलब्ध हैं ।

- ड्राइंग रूम को नई लुक देने के लिए किसी वॉल पर फैमिली मैंबर या पसंदीदा कलाकार की बड़ी-सी फोटो भी लगा सकती हैं । 

- मिट्टी के पॉट ले कर उन्हें खास स्टाइल में डैकोरेट कर लें । अलग-अलग साइज के ये पॉट एक कतार में या किसी डिजाइन में रखें । इस तरह रखे हुए ये पॉट बहुत खूबसूरत लगेंगे ।

- मिट्टी की विंड चाइम्स लेकर उन्हें केवल ग्लिटर ट्यूब्स से डैकोरेट करें, मिट्टी के बेस पर चमकते कलर खूबसूरत लगेंगे ।

- पुरानी अखबारों को भिगो कर रखें तथा उसमें फेवीकोल मिला कर उन्हें स्टोन का आकार देते हुए कमरे की किसी दीवार पर चिपकाएं । उन्हें कलर कर दें । वह दीवार अलग से निखर उठेगी ।

- टिन का कोई डिब्बा या स्टील का बर्तन लेकर उसमें ढेर सारे छेद कर दें तथा घर के गार्डन में रात के समय उसमें दीया या कैंडल जला दें । छेदों से छन कर आती रोशनी बेहद खूबसूरत दिखेगी ।

घर गृहस्थी की जरूरी बातें


- पेंटिंग के ब्रश को इस्तेमाल से पहले 10 घंटे अलसी के तेल में रखें । ज्यादा चलेंगे ।

- आलू उबालने से पहले पानी में सिरका डाल लें, फटेंगे नहीं ।

- चमड़े के जूतों को पैट्रोल लगाएं । चमकेंगे और दरारें नहीं पड़ेंगी ।

- नेल पॉलिश को सूखने से बचाने के लिए फ्रिज में रखें ।

- डाइनिंग टेबल को टूथ पाऊडर से साफ करें, चमक उठेगा ।

- कपड़े पर चाय के दाग टैलकम पाऊडर से साफ करें ।

- गोभी, बैंगन आदि में से कीड़े निकालने के लिए उन्हें 15 मिनट के लिए सिरके व नमक वाले पानी में रखें । 

Advertising