ज्यादा कीमती सामान से नहीं एेसे भी दे सकते हैं घर को नया लुक

Wednesday, Apr 01, 2015 - 02:40 PM (IST)

आप भी अपने घर का हर कोना आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं बस कुछ टिप्स से आप अपने घर को आकर्षक लुक दे सकते हैं ।

दरवाजे और खिड़कियां
सबसे पहले घर की लुक को आकर्षक बनाने वाले दरवाजे और खिड़कियों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती हैं,इसलिए दरवाजे और खिड़कियों को समय-समय पर पॉलिश करवाना चाहिए ताकि वो हमेशा चमकते रहे और हो सकें इनके ऊपर कभी पानी न डालें जिससे इनकी पॉलिश खराब हो सकती हैं और लकड़ी भी खराब होने का डर होता हैं और इनकी सफाई के लिए रोजाना किसी कपड़े से इसे साफ करना चाहिए ताकि इनकी चमक बरकरार रहें ।

सजावटी सामान
घर सजाने के लिए जरुरी नहीं कि आप घर की सजावट के लिए ज्यादा कीमती सामान खरीदें ,घर की सजावट मिट्टी के बर्तन , क्राफ्ट या हैंड मेड  फेल्ट ट्रीज सामान से भी घर की सजावट कर सकते हैं ।

जमघट न लगाएं
घर में चीजों को इस ढंग से रखें ताकि आने जाने में कोई परेशानी न हो और जो सामान कम काम में आता हैं उसे स्टोर रुम में शिफ्ट कर सकते हैं ।

खूबसूरत फ्रेम और शीशे
घर की सजावट में शीशे और फोटो फ्रेम्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । 

बेडरूम की सजावट
अपने बेडरूम की सजावट से अपनी खूबसूरती यादों को भी संजो सकते हैं ।

Advertising