जब घर में हो Kitty Party तो करें कुछ एेसा ......

Friday, Mar 13, 2015 - 01:42 PM (IST)

यदि इस बार आपके घर पर किट्टी पार्टी है, तो सहेलियों पर अपनी धाक जमाने के लिए अपने घर को आकर्षक ढंग से सजाएं, ताकि आने वालों को लगे कि वे वास्तव में किसी पार्टी में ही एंज्वॉय करने आए हैं ।

फूलों से सजाएं 
फूल न तो जेब पर भारी पड़ते हैं और न ही देखने में किसी को बुरे लगते हैं । आप ताजे फूलों को सैंटर पीस के तौर पर डाइनिंग टेबल या लिविंग रूम में सजा सकती हैं, जिससे कि उस कमरे में जीवंतता आएगी ।

आकर्षक सैंटर पीस 
सैंटर पीस आपके कमरे में चार्म पैदा कर सकता है । यदि आपने आकर्षक सैंटर पीस टेबल पर रख दिया है तो पूरा कमरा नए सिरे से सजाने की जरूरत नहीं है, यह स्वयं ही उसे नया लुक दे देगा ।

खूबसूरत शैंपेन के गिलास 
आजकल कुछ महिलाएं किट्टी पार्टी में ड्रिंक सर्व करना भी पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप खूबसूरत शैंपेन के गिलास या वाइन गिलास भी सजा सकती हैं, जो आपकी सजावट को मॉडर्न लुक देगा ।

कटलरी सैट्स 
पार्टी कोई भी हो, उसमें खाना सर्व न किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, तो कोशिश करें कि आपकी पार्टी में अच्छे कटलरी सैट्स जरूर हों। आकर्षक कटलरी में परोसा गया खाना आपकी मेहमाननवाजी का खास अंदाज बन जाएगा ।

डाइनिंग टेबल 
डाइनिंग टेबल को सैंटर पीस से सजाएं तथा इस पर मैचिंग टेबल मैट्स और नैपकिन्स रखें ।

सोफा 
किट्टी पार्टी अक्सर लिविंग रूम में ही आयोजित की जाती है, इसलिए अपने सोफे पर सुंदर सा कवर बिछाएं और उस पर स्टाइलिश कुशन भी सजा दें । 

झालर 
कमरे में झालर लगाने से पार्टी में जान आ जाएगी और आपकी पार्टी क्लासी दिखेगी । कालीन खाली फर्श को कालीन से ढंक दें । यह कमरे की थीम से मैच हो । आप ब्लैक, व्हाइट, बीज या मैरून रंग के कालीन भी बिछा सकती हैं । ये हर प्रकार की थीम से मैच हो जाते हैं ।

Advertising