कुछ मिन्टों में चमकाएं बाथरुम

Thursday, Mar 05, 2015 - 04:34 PM (IST)

आजकल हर वर्किंग वुमन अॉफिस और घर के काम काज के बाद इतना थक जाती है कि उसके पास इतना समय नहीं होता कि वो सारे घर की साफ सफाई अच्छे ढंग से कर सकें । घर की सफाई के साथ साथ घर में बनें बाथरुम की सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए । बाथरुम का साफ सुथरा होना भी जरुरी है , अगर आप के पास बिल्कुल समय नहीं है तो इन टिप्स की मदद से आप कुछ मिन्टों में अपने घर के बाथरुम को चमका सकती है ।

- बाथरुम के फर्श की सफाई के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल कर सकती है । ध्यान रहें लिक्विड सोप डालने के बाद उस फर्श पर स्क्रबिंग करना न भूलें या टॉयलेट क्लीनर डालकर थोड़ी देर के लिए छोड दें और बाद में पानी के साथ फर्श साफ कर लें । कमोड की सफाई का ध्यान रखें उसे फलश करना न भूलें ।

- बाथरुम में बने वाशबेसिन के ऊपर टॉयलेट क्लीनर डालकर साफ करें और बाथरुम साफ करते समय हमेशा हाथों में ग्लव्स का इस्तेमाल करें ताकि कैमिकल्स से हाथों को नुक्सान न पहुंचे ।

- बाथरुम में नहाने के बाद हमेशा वाइपर करें इससे पानी सूख जाएगा और पानी के निशान भी नहीं पड़ेगे ।

- बाथरुम में लगें शीशे की सफाई के लिए उस पर पानी डालकर अखबार लेकर शीशा साफ करें ।

- बाथरुम में लगी टाइल्स की सफाई के लिए एक जुराब पर लिक्विड सोप डालकर  टाइल्स पर रगड़ने से टाइल्स साफ हो जाती है ।

Advertising