Couples के कमरे की सजावट चाहिए खास तो ध्यान में रखें ये Tips

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2015 - 04:58 PM (IST)

शादी के बाद हर व्यक्ति को अपनी फस्ट नाइट का अधीरता से इंतजार होता है ।चाहें दुल्हा- दुल्हन शादी की शोपिंग में काफी मशक्कत करते है पर फिर भी उन दोनों को अपनी फस्ट नाइट का इंतजार होता है । शादी के बाद उनके कमरे की सजावट एेसे करनी चाहिए कि उनकी वो रात सबसे खास बन जाएं और वो हमेशा इस रात को याद रखें। कुछ टिप्स की मदद से करें दुल्हा- दुल्हन के कमरे की सजावट।

- बिस्तर से करें शुरुवात
कमरे में सबसे पहले बिस्तर की सजावट एेसी होनी चाहिए कि उन दोनों की फस्ट नाइट रोमांटिक बन जाएं । बिस्तर को फूलों या फूलों के बूके से सजा सकते है।बिस्तर पर बैडशीट भी कुछ खास होनी चाहिए उस पर फूल बिखेर सकते है । 

- कमरे की सजावट
कमरे की सजावट करते समय कमरे में वाइन की बोतल भी रख सकते हैं । शादी से पहले ही कमरे की दीवारों के लिए गुलाबी, क्रीम,लाल या बैंगनी रंग का चुनाव करके पहले ही वही रंग करवा लें ताकि उनकी फस्ट नाइट रोमांटिक बन जाएं।

- हार्ट शेप कुशन
कमरे में पड़े बैड पर हार्ट शेप कुशन या और एेसी एक्सेसरीज़ रख सकते है जो उनकी फस्ट नाइट को ओर ज्यादा रोमांटिक बना दें ।

- कमरे की लाइटिंग
फस्ट नाइट में कमरे की लाइटिंग भी विशेष भूमिका निभाती है ,कमरे की लाइटिंग बहुत ब्राइट नहीं होनी चाहिए ।कमरे में अरोमा कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते है।

- पर्दे की सजावट
पर्दे भी प्रिंटेड होने चाहिए जिस पर सुंदर सुंदर हार्ट बने हो या नैट वाले पर्दे से भी सजावट कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News