...जब 30 साल बाद इस भारतीय खिलाड़ी के घर पहुंची बिजली

Friday, Sep 16, 2016 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि के बारे पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै ने खुलासा किया है। तीन दशक से अधिक समय से वाल्मीकि के घर पर बिजली नहीं थी लेकिन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै के महाराष्ट्र के एक मंत्री से मिलने के बाद वाल्मीकि के घर 3 घंटे में ही बिजली पहुंच गई थी। पिल्लै ने ये बातें बुधवार शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस की युवा शाखा के एक कार्यक्रम कही।
 
4 बार ओलिंपिक में खेलने वाले 49 साल के खिलाड़ी पिल्लै ने कहा कि मैं यह पहली बार बता रहा हूं। वाल्मीकि के घर पर करीब 35-40 साल से बिजली नहीं थी। उस समय अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में थे। मैं युवराज के साथ उनसे मिलने गया, और अजित दादा के कार्यालय से निकलने के बाद जब मैं घर पहुंचा तो तीन घंटे के भीतर ही उनके घर पर बिजली आ गई। युवराज एक साधारण परिवार से आते थे और 2011 में एशियन चैंपियस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2014 के विश्व कप में भी भारत के लिए खेला था।
 
Advertising