आेलंपिक में शीर्ष 6 में रह सकती है भारतीय हाकी टीम: रासकिन्हा

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान वीरेन रासकिन्हा का मानना है कि भारतीय पुरूष हाॅकी टीम से रियो आेलंपिक में पदक की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी हालांकि टीम शीर्ष 6 में जगह बनाने का माद्दा रखती है। रासकिन्हा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय पुरूष हाॅकी टीम शीर्ष 6 में रह सकती है । पदक की उम्मीद करना जल्दबाजी होगी क्योंकि 2008 में बीजिंग आेलंपिक में हम क्वालीफाई भी नहीं कर सके थे। फिर 4 साल बाद लंदन में आखिरी स्थान पर रहे लिहाजा रियो में सीधे पदक की उम्मीद करना सही नहीं है। 

 
 
भारत के लिए 180 अंतरराष्ट्रीय हाॅकी मैच खेल चुके रासकिन्हा ने कहा कि इस बार प्रारूप में बदलाव के कारण भी सेमीफाइनल की राह कठिन होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लक्ष्य क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना होगा। प्रारूप में बदलाव के कारण इस बार अंतिम 4 की राह काफी कठिन होगी। अगस्त में रियो दि जिनेरियो में होने वाले आेलंपिक में भारतीय पुरूष हाॅकी टीम को पूल बी में नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना , आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है जबकि पूल ए में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्पेन और ब्राजील हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News