भारत के पास फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका, मलेशिया के साथ मुकाबला आज

Friday, Apr 15, 2016 - 11:15 AM (IST)

इपोह: 5 बार की चैम्पियन और गत वर्ष कांस्य पदक जीत चुकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम प्रतिष्ठित सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामैंट के फाइनल में प्रवेश करने की अपनी आखिरी उम्मीद के लिए शुक्रवार को यहां मेजबान मलेशिया के खिलाफ  हाई वोल्टेज मैच में उतरेगी। सरदार सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन टूर्नामैंट में अब तक मिला-जुला रहा है। चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-1 से पीटने के बाद पिछले मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 1-2 की करीबी शिकस्त झेलनी पड़ गई जिससे अब मलेशिया के खिलाफ होने वाला उसका मैच एक तरह से सैमीफाइनल की तरह हो गया है जहां जीत उसे फाइनल में पहुंचा सकती है।

भारत का यह आखिरी ग्रुप चरण मैच है और उसके 9 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के सभी मैच पूरे हो गए हैं और उसके भारत से अधिक 11 अंक हैं, लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया से कौन भिड़ेगा इसका फैसला पूरी तरह से भारत और मलेशिया के मैच पर ही निर्भर हो गया है।

Advertising