सोमैया को रियो में भारतीय हाकी टीम के पदक जीतने का यकीन

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2016 - 08:06 PM (IST)

मुंबईः भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान एम एम सोमैया को विश्वास है कि भारतीय टीम रियो आेलंपिक में पदक जीत सकती है और अपने प्रदर्शन के दम पर टीम ने यह यकीन दिलाया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत रियो में पदक का प्रबल दावेदार है। कोच रोलेंट आेल्टमेंस ने टीम को तराश दिया है। उन्होंने काफी बदलाव किये हैं तथा खिलाडिय़ों पर निर्भर रहने की बजाय खेल की शैली पर जोर दिया है।’’ 

 
मुंबई खेल पत्रकार संघ द्वारा क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर आयोजित एक समारोह में सोमैया ने कहा कि चैपियंस ट्राफी में टीम के प्रदर्शन को देखकर उन्हें यह यकीन हो चला है। उन्होंने कहा,‘‘ कोच हर मैच में विरोधी और हालात के अनुरूप संयोजन बना सकते हैं। उन्होंने हर टूर्नामेंट में कुछ नया आजमाया है और खिलाडिय़ों को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बना दिया है। विरोधी टीम उनकी रणनीति का अनुमान नहीं लगा सकती।’’  
 
सोमैया ने कहा सरदार सिंह को छोड़कर कहीं व्यक्तिगत खेल पर फोकस नहीं है। यह बदलाव वह लाये हैं । उन्होंने रोलिंग सस्ट्यूशन का भी बखूबी इस्तेमाल किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News