सैग खेलों के लिए गुरबाज भारतीय पुरूष टीम में, महिला टीम की कमान रितु रानी को

Monday, Jan 25, 2016 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: विवादास्पद मिडफील्डर गुरबाज सिंह को गुवाहाटी और शिलांग में पांच से 16 फरवरी तक होने वाले 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के लिए मनदीप अंतिल की अगुआई वाली भारतीय पुरूष हाकी टीम में शामिल किया गया है जबकि अनुभवी रितु रानी को महिला टीम की कमान सौंपी गई है।  

 
सैग खेलों में भारतीय महिला टीम को लीग चरण में श्रीलंका और नेपाल के खिलाफ खेलना होगा जबकि पुरूष टीम बांग्लादेश, श्रीलंका और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी।  
 
 
हाकी मैचों का आयोजन सात से 14 फरवरी तक गुवाहाटी के बहेतापाड़ा के मौलाना मोहम्मद तयाबुल्लाह हाकी स्टेडियम में किया जाएगा। भारत की दूसरे दर्जे की पुरूष हाकी टीम के कोच बीजे करियप्पा होंगे। टीम में विकास दहिया और पंकज राजक को गोलकीपर के रूप में शामिल किया गया है जबकि गगनप्रीत सिंह, चिनाया एबी, सुखमनजीत सिंह, नीलम संजीप शेस, अजितेश राय और अनुभवी गुरबाज डिफेंस में भूमिका निभाएंगे। गुरबाज उन पर लगा नौ महीने का प्रतिबंध हटाए जाने के बाद वापसी कर रहे हैं। 
Advertising