चोटिल सुनील, मनप्रीत एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी से बाहर

Friday, Oct 14, 2016 - 12:26 PM (IST)

बेंगलुरु: भारत के स्टार फारवर्ड एसवी सुनील और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह मलेशिया के कुआंटन में 20 अक्तूबर से शुरू हो रही एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट से चोटों के कारण बाहर हो गए हैं। रियो आेलंपिक में कनाडा के खिलाफ मैच के दौरान लगी कलाई की चोट से सुनील अब तब नहीं उबरे हैं जबकि मनप्रीत को ग्रोइन में चोट लगी है। जूनियर पुरुष हाकी टीम के साथ आस्ट्रेलिया हाकी लीग में हिस्सा लेकर लौटे मुख्य कोच रोलैंट आेल्टमैंस ने कहा, ‘‘मनप्रीत को दोबारा ग्रोइन में चोट लगी है।

इस समय इससे निपटा जा सकता है लेकिन यह दीर्घकालीन नहीं बन जाए इसलिए हमने उसे रिहैबिलिटेशन के लिए यहीं रखने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सुनील और रघुनाथ (कोहनी की चोट से उबर रहे) भी साइ में रहेंगे जबकि टीम मलेशिया जाएगी।’’  सुनील की जगह रमनदीप को टीम में शामिल किया गया है जबकि अकाशदीप सिंह 24 साल के मनप्रीत की जगह लेंगे। मनप्रीत के बाहर होने के बाद अनुभवी डिफेंडर और ड्रैग लिंक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह को टूर्नामेंट के लिए उप कप्तान बनाया गया है।

Advertising