हाकी: भारत ने स्पेन से खेला 1-1 का ड्रा

Monday, Jul 04, 2016 - 12:18 PM (IST)

वेलेंशिया: भारत ने स्पेन के खिलाफ 6 देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामैंट में अपना आखिरी मैच 1-1 से ड्रा खेला। चैम्पियंस ट्राफी की रजत पदक विजेता भारतीय टीम ने टूर्नामैंट के 5 लीग मैचों में जर्मनी और न्यूजीलैंड से 2 मैच गंवाए तथा आयरलैंड के खिलाफ उसने एकमात्र जीत दर्ज की। भारत ने अर्जेंटीना और स्पेन से 2 मैच ड्रा खेले। भारत ने मैच में अच्छी शुरूआत की और 5वें मिनट में पैनल्टी कार्नर हासिल कर लिया लेकिन स्पेन ने इसे बचा लिया। स्पेन को भी पैनल्टी कार्नर मिला जिसे भारतीय गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश ने बचा लिया।

श्रीजेश ने फिर स्पेन के पैनल्टी कार्नर पर बचाव तो किया लेकिन एक भारतीय डिफैंडर की गोल लाइन पर गलती के कारण स्पेन को स्ट्रोक मिल गया। पाओ क्यूमादा ने स्ट्रोक पर स्पेन को बढ़त दिला दी। भारत ने दूसरे क्वार्टर में दबाव बनाया और इसका फायदा उसे 18वें मिनट में मिला। वी.आर. रघुनाथ ने भारत के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। दोनों टीमें इसके बाद बढ़त पाने के लिए संघर्ष करती रहीं लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली। अंतिम क्षणों में भारत का एक शानदार प्रयास गोलपोस्ट से टकरा गया और भारतीय टीम जीतने से चूक गई।

Advertising