न्यूजीलैंड से हार के बावजूद भारत की उम्मीदें कायम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2016 - 05:33 PM (IST)

इपोह: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5-1 की जबरदस्त जीत दर्ज करने के 24 घंटे बाद न्यूजीलैंड के विरूद्ध अपना मुकाबला गुरूवार को 1-2 से गंवा दिया लेकिन सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिए भारत को मलेशिया के खिलाफ अपने अगले मैच का इंतजार करना होगा।


भारत यदि आज का मैच जीत जाता तो वह फाइनल में पहुंच जाता लेकिन अब उसे मलेशिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस जीत के बावजूद अभी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित नहीं कर पाया है, उसे भी फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिए भारत और मलेशिया के मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। भारत की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह नौ अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है।


न्यूजीलैंड की 6 मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। यदि भारत अपना आखिरी मैच जीतता है तो वह 12 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा जहां उसकी भिड़ंत विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से होगी। आस्ट्रेलियाई टीम लगातार पांचवीं जीत के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News