एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम बेल्जियम से हारी

Monday, Jun 13, 2016 - 10:42 PM (IST)

लंदन: एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता भारत को बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के मुकाबले में सोमवार को कड़े संघर्ष में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तीन मैचों में यह पहली पराजय है जबकि विश्व की पांचवे नंबर की टीम बेल्जियम की तीन मैचों में यह पहली जीत है। दोनों ही टीमों के तीन-तीन मैचों के बाद चार-चार अंक हैं। भारत को मंगलवार को कोरिया के साथ खेलना है जबकि बेल्जियम का मुकाबला विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया से होगा। 
 
इसी दिन ओलंपिक चैंपियन जर्मनी की टीम मेजबान ब्रिटेन से भिड़ेगी। अपने पहले दो मैचों में जर्मनी से 3-3 का ड्रा खेलने और ब्रिटेन को 2-1 से हराने वाली भारतीय टीम ने सराहनीय खेल दिखाया लेकिन बेल्जियम ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में भारतीय टीम को पीछे छोड़ा और उस पर लगातार दबाव बनाया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सराहनीय प्रदर्शन किया और कई मौके बचाए। बेल्जियम ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जबकि भारत के हिस्से में दो पेनल्टी कॉर्नर आए।
Advertising