भारतीय हाॅकी टीम अजलन शाह कप से रजत पदक लेकर लौटी

Monday, Apr 18, 2016 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय हाॅकी टीम मलेशिया में सुल्तान अजलन शाह कप में रजत पदक हासिल करने के बाद आज स्वदेश लौटी। वर्ष 2010 के बाद इस साल टीम का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, टीम ने 2010 में स्वर्ण पदक जीता था। भारत ने जापान, कनाडा, पाकिस्तान और मलेशिया को पराजित किया लेकिन फाइनल में आॅस्ट्रेलिया से हार गया और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।   

 
 
टीम में काफी युवा, गैर अनुभवी चेहरे थे, जिन्होंने टूर्नामैंट में 18 गोल दागे जिससे टीम गोल दागने के मामले में दूसरे स्थान पर रही। स्वदेश लौटने के बाद कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छा अनुभव था, जो पहली बार सीनियर टीम के साथ खेल रहे थे। विशेषकर हरमनप्रीत, सुरेंद्र और हरजीत ने दिखा दिया कि वे उच्च स्तर पर खेलने के लिए सक्षम हैं। ये सभी टीम में अच्छी तरह से फिट हो गये।
 
 
 
कोच रोलैंट आेल्टमैंस ने भी कहा कि यह रियो आेलंपिक के लिए अच्छी तैयारी है। हमने अपनी कुछ कमियों को पहचाना, जो एेसे टूर्नामैंट में साफ पता चल जाती हैं। अब हम इन कमियों पर काम कर सकते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि हम आेलंपिक में मजबूत प्रदर्शन कर सकें। 
Advertising