महिला हॉकी टीम ने कनाडा को 1-0 से हराया

Saturday, Apr 09, 2016 - 03:24 PM (IST)

हैस्टिंग्स: भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाक बे कप टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को थामते हुए शनिवार को एक क्लासिफिकेशन मैच में कनाडा को 1-0 से हरा दिया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वे इसे गोल में तब्दील करने में विफल रहे।

 
 
दूसरे हाफ में भी यही देखने को मिला। लेकिन मैच के 43वें मिनट में लिलीमा मिन्ज ने शानदार गोलकर के भारत को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों के गोल करने के कुछ मौके मिले जरुर, लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहीं और भारतीय टीम ने मैच को 1-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम को गुरुवार को जापान के हाथों क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थीं।  
 
 
 
इस जीत से उत्साहित भारतीय टीम के कोच नील हावगुड ने कहा कि आज के मैच में जीत हासिल करना हमारे लिये बहुत अहम था। हमने शुरु से ही बॉल पर अपना नियंत्रण बनाए रखा जिस कारण हम मैच को अपने कब्जे में करने में सफल रहे। इस जीत से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास लौट आया है। भारत अब अपना अगला क्लासिफिकेशन मैच रविवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। 
Advertising