रियो में महिला हॉकी सेमीफाइनल लाइनअप तय

Tuesday, Aug 16, 2016 - 01:47 PM (IST)

रियो डि जेनेरो: गत चैंपियन विश्व की नंबर एक हालैंड की टीम ने रियो ओलिंपिक में महिलाओं की हॉकी स्पर्धा के अंतिम 4 में जगह बना ली है जहां उसका सामना जर्मनी से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन और न्यूलीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी।  
 
लगातार तीसरे ओलिंपिक स्वर्ण की तलाश में उतरी हालैंड ने क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हरा दिया जबकि जर्मनी ने अमरीका को 2-1 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया जहां दोनों टीमें फाइनल में स्थान बनाने के लिए भिड़ेंगी। वहीं न्यूजीलैंड ने विश्व की नंबर 3 आस्ट्रेलिया को 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में ब्रिटेन से मुकाबला सुनिश्चित कर लिया जिसने क्वार्टरफाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया।   
 
दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में हॉकी का पहला सैमीफाइनल जर्मनी और अर्जेंटीना की टीमों के बीच होगा। जर्मनी ने जहां न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया तो वहीं अर्जेंटीना ने स्पेन को 2-1 से मात दी। पुरुषों के अंतिम 4 के दूसरे मुकाबले में भारत को क्वार्टरफाइनल में 3-1 से हराकर बाहर करने वाली बेल्जियम टीम तथा आस्ट्रेलिया को 4-0 से धोने वाली हालैंड के बीच टक्कर होगी।  
 
Advertising