पूर्व हॉकी कप्तान डेंगू और पीलिया से पीड़ित, रेलवे करेगा इलाज

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्ली : यकृत और गुर्दे की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रीय हाकी कप्तान मोहम्मद शाहिद के चिकित्सा खर्चों का वहन भारतीय रेलवे करेगा।  मास्को आेलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता 56 वर्षीय शहिद की पीलिया और डेंगू होने से स्थिति गंभीर हो गयी थी जिसके बाद उन्हें गुडग़ांव के मेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें मंगलवार को वाराणसी से यहां लाया गया था। शाहिद रेलवे की तरफ से ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे।
 
 रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वह इस पूर्व हाकी खिलाड़ी के चिकित्सा खर्चों को वहन करेगा। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी औपचारिकताएं और कागजी कार्य पूरा हो गया है। शाहिद के पूरे उपचार का खर्चा भारतीय रेलवे वहन करेग। ’’ रिपोर्टों के अनुसार उनकी स्थिति कल से बेहतर है। दिग्गज हाकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाहिद के उपचार में मदद करने की अपील की थी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News