यौन शोषण मामले में सरदार सिंह को राहत

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय राष्ट्रीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ यहां ट्रायल कोर्ट की सुनवाई पर रोक लगा दी है। सरदार पर उनकी पूर्व महिला मित्र ने यौन प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं जो पूर्व ब्रिटिश खिलाड़ी है।  

न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने सरदार की याचिका पर पूर्व अंडर 19 ब्रिटिश हाकी खिलाड़ी को नोटिस जारी करके अगले साल छह जनवरी तक उनका जवाब मांगते हुए कहा, ‘‘सुनवाई अदालत के सामने आगे की प्रकिया पर रोक लगी रहेगी।’’

अदालत ने सुनवाई अदालत के समक्ष कार्रवाई पर रोक लगाने की सरदार की याचिका पर दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है। सुनवाई अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने वाली महिला की याचिका को स्वीकृति दी थी।अपनी पूर्व महिला मित्र द्वारा यौन प्रताडऩा, शोषण, मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे सरदार ने उच्च न्यायालय के समक्ष कहा था कि सुनवाई अदालत ने उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहंी दिया और आदेश देने से पहले उन्हें कोई नोटिस जारी नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News