वान एस के बाद सहायक कोच फेलिक्स ने भी दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2015 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय पुरूष हाकी टीम के कोच पाल वान एस की बर्खास्तगी की सिफारिश के कुछ घंटे बाद ही टीम के सहायक कोच जूड फेलिक्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हाकी इंडिया (एचआई) की विशेष समिति ने शुक्रवार को वान एस को बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी थी जिसके बाद उनका भारतीय टीम के साथ सफर लगभग खत्म हो गया है। इसके कुछ घंटों के बाद ही फेलिक्स ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फेलिक्स ने बताया कि उन्होंने एचआई को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

उन्होंने लिखा कि हां, मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और एचआई को उसकी प्रति भेज दी है। शिलारु में चल रहे राष्ट्रीय कैंप से पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि उन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी मां की तबीयत भी अब ठीक नहीं रहती है और मुझे उनका ख्याल रखना है। इसके अलावा मैं बेंगलुरू में गरीब बच्चों के लिये हॉकी अकादमी भी संचालित करता हूं जिस पर मुझे ध्यान देने की जरूरत है। इसलिये मैं वापिस जा रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News