अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम ने रिकार्ड 7वां चैम्पियंस ट्राफी खिताब जीता

Monday, Jun 27, 2016 - 12:37 PM (IST)

लंदन: अर्जेंटीना की महिला हाकी टीम ने यहां फाइनल में मौजूदा विश्व और आेलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड पर 2.1 की जीत से रिकार्ड सातवां चैम्पियंस ट्राफी खिताब अपनी झोली में डाला। अर्जेंटीना के लिये मार्टिना कावलेरो और नोएल बारियोनुएवो ने पहले क्वार्टर में गोल दागे और टीम को 2.0 से आगे कर दिया। शीर्ष रैंकिंग की नीदरलैंड टीम में कप्तान और करिश्माई माटर्जे पोमेन चोट के कारण शामिल नहीं थी।

नीदरलैंड ने हॉफ टाइम के बाद इवा डि गोएडे के पेनल्टी कार्नर फ्लिक से किए गए गोल से वापसी करने की कोशिश की लेकिन अर्जेंटीना ने उन्हें और गोल नहीं करने दिए और अपना लगातार तीसरा चैम्पियंस ट्राफी खिताब हासिल किया। कांस्य पदक के मैच में सातवीं रैंकिंग की अमेरिकी टीम ने आस्ट्रेलिया के साथ 2.2 की बराबरी के बाद शूटआऊट में जीत दर्ज की। इस तरह अमेरिका ने 1995 में अर्जेंटीना में हासिल किए गए कांस्य पदक के बाद चैम्पियंस ट्राफी में अपना पहला पदक प्राप्त किया।

Advertising