लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

Sunday, May 01, 2016 - 02:34 PM (IST)

हांसी (विमल): गांव सैनीपुरा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को घटिया स्तर के चावल व गेहूं परोसे जाने का मामला सामने आया है। बच्चों को कीड़े लगे चावल व गेहूं पकाकर दिए जा रहे हंै। स्कूल प्रशासन व मिड-डे मील इंचार्ज के मुताबिक गेहूं व चावल में सुरसी आदि लग ही जाती है। जानकारी के अनुसार जब इस बात की सूचना बच्चों ने अपने अभिभावकों को दी तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की। 
 
इस दौरान जब आज ग्रामीणों ने मौके का मुआयना किया गया तो पाया गया कि चावल व गेहूं में कीड़े लगे हुए हैं जिसकी सूचना बी.ई.ओ. को दी गई। सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा ने मौके का मुआयना किया। वर्मा ने बताया कि मुआयने के दौरान पाया गया कि गेहूं में सुरसी लगी हुई थी और मिड-डे मील के इंचार्ज को सख्त आदेश दिए गए है कि गेहूं को धोकर ही इसका प्रयोग किया जाए।
Advertising