जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 03:53 PM (IST)

दौलतपुर चौक (परमार): क्षेत्र के गांव में एक 40 वर्षीय युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से उसकी हालत खराब बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ऊक्त युवक ने वुधवार सुबह गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में ले गए।जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी खराब हालत देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि ऊक्त युवक द्वारा कोई जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी मिली है लेकिन युवक अभी तक बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस मामले की आगामी छानबीन कर रही है।