ऊना आएं तो धीमी रखें वाहनों की गति, पुलिस रख रही डोपलर राडार से नजर

Saturday, Dec 05, 2020 - 01:17 PM (IST)

ऊना, विशाल): हाइवे पर ओवरस्पीड़ से वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से पेश आने लगी है। कई जगहों पर नाके लगाते हुए वाहनों की स्पीड़ चैक की जा रही है और तय रफ्तार से अधिक गति पाए जाने पर वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। इसको लेकर ऊना की ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाना सदर व चौकियों की संयुक्त टीमें काम कर रही है। डोपलर राड़ार से चंडीगढ़-धर्मशाला व ऊना-हमीरपुर मुख्यमार्ग सहित अन्य सडक़ों पर नाका लगाकर पुलिस टीमें वाहनों की स्पीड जांचती हैं और कार्रवाई को अमल में लाती हैं। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गतिसीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। तेज रफ्तार में गाडिय़ां दौड़ाने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं।
 

Surinder Kumar

Advertising