मोमबत्तियां जलाकर कानूनगो कार्यालयों में काम करने की पटवार व कानूनगो संघ ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 01:56 PM (IST)

ऊना(विशाल स्याल): अपनी मांगों को लेकर कार्यालय संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ ने भी तल्ख तेवर अपनाने का ऐलान कर दिया है। संघ ने आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो कानूनगो वर्ग अपने-अपने कार्यालयों में मोमबत्तियां जलाकर रोष प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यों का निपटान करेंगे। ज्ञापन सौंपते हुए संघ के जिला प्रधान रविन्द्र शर्मा, महासचिव पवन सैनी, ऊना ईकाई प्रधान विक्की धीमान, महासचिव सुभाष चदं, वित्त सचिव बृजमोहन सैनी, मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार, सतीश कुमार, कर्ण तेजपाल, सुरेश कुमार, जगजीवन सैनी आदि ने कहा कि संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ द्वारा काफी लम्बे अर्से से मांगों को उठाया जा रहा है जिन पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
ये है मुख्य मांगे
डी.सी. ऊना को सौंपे ज्ञापन में कार्यालय संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ ने विभिन्न मांगों को  शामिल किया है। इनमें पूर्व में प्रस्तुत मांगपत्र पर चर्चा का समय देने, नायब तहसीलदारों की पदोन्नति में कानूनगो का कोटा 60 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी करने, पटवारी से कानूनगो पदोन्नत होने में सेवाकाल अवधि कम करने, पटवारी-कानूनगो को तकनीकि कर्मचारी घोषित करने, पटवारी-कानूनगो को लेकर कोरोनाकाल में बनी तबादला नीति संशोधित करने, पटवारी-कानूनगो कार्यालय में इंटरनेट आदि आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने, मोबाइल भत्ते का लाभ देने और राइडर संबंधित वेतन विसंगतियां दूर करने आदि की मांगे शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News