वीरेंद्र कंवर ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 04:04 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): कृषि वीरेंद्र कंवर ने रविवार को पनोह क्रिकेट कमेटी के माध्यम से लोअर बसाल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कृत किया। वीरेंद्र कंवर ने प्रतियोगिता की विजेता टीम पनोह व उप-विजेता टीम नंगल सलांगड़ी को ट्रॉफी प्रदान की। पांच दिन तक चली प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
इस असवर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार में अनुराग ठाकुर के खेल मंत्री बनने से हिमाचल प्रदेश को लाभ मिलेगा। राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत होगा तथा खिलाडिय़ों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और सुविधाएं प्रदान कर उन्हें तराशा जा सकता है, जिससे वह राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में हर विस क्षेत्र में बेहतर मैदान बनाने को प्रयासरत है। इस अवसर पर उन्होंने पनोह क्रिकेट कमेटी को 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..