ऊना में रोष प्रदर्शन पर उतरा वाल्मीकि समाज

Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:10 PM (IST)

ऊना(विशाल): महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ वृंदावन के कथावाचक द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर वाल्मीकि समाज में रोष पनप गया है। मंगवलार को वाल्मीकि समाज ऊना ने एम.सी. पार्क ऊना में रोष जताया और इसके उपरांत ए.डी.सी. ऊना को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। इस मौका पर रमन कुमार, अमित कुमार, सन्नी, वीरेंद्र कुमार, गौरव, शिव कुमार, रजत कुमार, रमन कुमार, गौरव, दीपक, गुलशन, चेतन  कुमार, नरेश कुमार, अनुम, मुनीष, अमित, निखिल सहित अन्य मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि कथावाचक ने सभा को संबोधित करते हुए भगवान वाल्मीकि के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया है। इतना ही नहीं उनकी पवित्र जीवनी को भी गलत तरीके के साथ लाखो श्रद्धालुओं के सामने गलत व झूठा प्रचार किया गया जिससे हमारे पूरे समाज व भगवान वाल्मीकि महाराज से जुड़ी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। ऐसे में कथावाचक  के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Surinder Kumar

Advertising