चोरों ने शिक्षा के मंदिर काे बनाया निशाना, 3 कमरों के ताले तोड़ नकदी व सामान उड़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:51 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): अज्ञात चोरों ने सोमवार रात्रि हटली सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कमरों के ताले तोड़ कर नकदी व अन्य सामान की चोरी करके फरार हो गए। चोरी की घटना मे तीन कमरों के ताले टूटे मिले हैं। इन कमरों में प्रिंसीपल, सुपरिंटैंडैंट व लाइब्रेरी के कमरे शामिल हैं। मंगलवार सुबह चोरी की घटना का पता चला, जब किसी व्यक्ति ने स्कूल के कमरे खुले होने पर पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों व पुलिस को सूचना दी गई। अज्ञात चोर अलमारी को खोल कर नकदी ले उड़े हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल मे लगे सीसीटीवी कैमरे खराब बताए जा रहे हैं तथा चौकीदार भी नही है, ऐसे में क्षेत्र में कई स्कूलो की सुरक्षा रामभरोसे है।

एसएचओ प्रेम पाल शर्मा के मुताबिक कि हटली सीनियर सैकेंडरी स्कूल के तीन कमरों के ताले टूटे मिले हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा 16 हजार रूपए के करीब नकदी चोरी होने की बात कही है। इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चोरी की घटना का सुराग लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा चोरी का सुराग लगाने को क्षेत्र के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं एक अन्य घटना में बौट गांव के मंदिर के पास से चंदन के पेड़ को रात्रि के समय काटकर अज्ञात चोर ले गए। इस घटना की पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News