अज्ञात लोगों ने घर के पास ही पीट डाला रात की सैर करने निकला व्यक्ति
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 12:37 PM (IST)

ऊना(विशाल): क्षेत्र के गांव मजारा में सैर करने निकले व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत आने पर आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 341, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए मजारा निवासी इकबाल ङ्क्षसह ने कहा कि रविवार को रात के समय यह अपने घर से सैर करने बाहर निकला हुआ था। जैसे ही यह अपने घर से थोड़ा दूर ही पंहुचा कि कुछ नामालूम व्यक्तियों ने इसके साथ गाली गलोच व मारपीट की है।
एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।