उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 10,588 को मिले फ्री गैस कनेक्शन

Sunday, Jun 05, 2022 - 11:50 AM (IST)

ऊना (विशाल स्याल): केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत ऊना जिला में 10588 गृहणियों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इससे महिलाओं को लकडिय़ों से होने वाले धुंए से राहत मिली है और उन्हें रसोई के कार्य करने में आसानी होती हैं, वहीं पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई 2016 को थी, जिसके तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन फ्री प्रदान करती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं। आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। साथ ही एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एल.पी.जी. कनेक्शन नहीं होना चाहिए।


कैसे करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जबकि ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म भर कर इसके साथ आधार कार्ड, बी.पी.एल. कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी साथ लगाना अनिवार्य है। हस्ताक्षरित फॉर्म को भर कर इनके साथ संबंधित दस्तावेज लगाकर अपने निकटतम गैस डीलर के पास जाकर जमा कर सकते हैं।
 

Surinder Kumar

Advertising